उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना सैरपुर, चौकी छठामील प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष दुबे मय हमराही कांस्टेबल मोहन राम के थाना क्षेत्र के छठामील मार्केट में भ्रमणसील के दोरान (गस्त) छठामील मार्केट में उपनिरीक्षक संतोष दुबे को एक मल्टीमीडिया मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला।
जिसके उपयोगकर्ता इंद्र विक्रम सिंह पुत्र राजा बक्स सिंह निवासी, ग्राम- तेरवा, थाना – संदना सीतापुर से उपनिरीक्षक संतोष कुमार दुबे द्वारा संपर्क कर मोबाइल उपयोगकर्ता को मोबाइल फोन सुपुर्द किया। और मोबाइल फोन पाने के बाद मोबाइल उपयोगकर्ता द्वारा बताया गया। कि मैं जनपद – सीतापुर से आवश्यक कार्य हेतु लखनऊ आया था। यहीं पर हमारा फोन गिर गया था हमने तो मिलने की आशा ही छोड़ दी थी। परंतु थाना सैरपुर कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस के प्रयास से मुझे मेरा फोन मिल गया। इसके लिए मैं सैरपुर पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और अपना फोन पाने के बाद प्रसन्नता पूर्वक अपने घर के लिए प्रस्थान किया।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला