उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 01.10.2022 संपूर्ण समाधान दिवस तहसील नवाबगंज में नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के द्वारा जिलाधिकारी ने कहा की संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को संबंधित सभी अधिकारी गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करेंगे। समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में वरासत, पुलिस विभाग, जमीन पैमाइश, पूर्ति विभाग, निर्माण कार्य सहित संबंधित विभागों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 82 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
राजस्व विभाग से संबंधित 42 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित 19 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 8 प्रार्थना पत्र, शिक्षा विभाग से संबंधित 1, प्रार्थना पत्र खाद एवं रसद विभाग से संबंधित 1 प्रार्थना पत्र, चकबंदी विभाग से संबंधित 2 प्रार्थना पत्र, नगर पालिका से संबंधित 3 प्रार्थना पत्र, अन्य विभागों से संबंधित 6 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। मौके पर पांच प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, सीओ, संभागीय वन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला