20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक होने वाली अग्निवीर भर्ती के लिए वेस्ट यूपी के 13 जिलों के युवा प्रतिभाग करेंगे।होने वाली अग्निवीर भर्ती में पश्चिमी यूपी के 13 जिलों के युवाओं के ठहरने और खाने-पीने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। युवाओं को सड़कों और फुटपाथ पर नहीं होने दिया जाएगा।
रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की पहल पर उद्यमी और समाजसेवियों ने व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। बालियान ने बताया कि युवा फार्म हाउस में ठहरेंगे और वहीं से भर्ती स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे।
जो अकड़ा बताया है उसकी माने तो भर्ती के दौरान रोजाना सात से आठ हजार युवा प्रतिदिन शहर में आएंगे। स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था, विद्युत विभाग को प्रकाश व्यवस्था, नगर पालिका को भर्ती परिसर में साफ-सफाई रखने एवं समय समय पर कूड़ा उठाने, भर्ती क्षेत्र में प्रतिदिन फॉगिग एवं सेनिटाइजेशन, अग्निशमन विभाग को किसी भी आपातकाल स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।