आजमगढ़ । कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक की संदिग्धावस्था में जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई थी। युवक की दादी ने आरोप लगाया कि सोमवार की रात उसका 18 वर्षीय पौत्र सिंचाई करने के लिए खेत पर गया था। रात में ही वह घर लौटा तो अपनी मां और बहन को दो लोगों के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। उसने शोर मचाया तो मां-बहन के साथ मौजूद दोनों लोगों ने युवक को जान मारने की धमकी दी और भाग निकले। दूसरे दिन मां और बहन के साथ दोनों ने उसके पौत्र को जहर दे दिया। अस्पताल में युवक की मौत हो गई।
दादी ने आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। कप्तानगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि युवक की दादी की तहरीर पर मारे गए युवक की मां और बहन के अलावा मधुकर सिंह उर्फ गौरव सिंह निवासी अतरौलिया, ललित कुमार उर्फ डब्लू निवासी अतरौलिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच की जा रही है।