लखनऊ । गुरुवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के सामने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की समीक्षा बैठक में लखनऊ मेट्रो फेज-टू के डीपीआर को रखा गया।
इस प्रस्ताव के जमीन में उतरने के बाद पुराने लखनऊ में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। प्रस्तावित प्रोजेक्ट में नए सात स्टेशन के साथ लगभग पूरे लखनऊ को कवर किया गया है। मेट्रो के नये प्रस्तावित रूट और पुरानी डीपीआर के दो रूट मिलाकर राजधानी में करीब 75 किलोमीटर मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा।
चारबाग से निवाजगंज तक 6.55 किमी लंबा ट्रैक अंडरग्राउंड होगा और इस हिस्से में कुल सात अंडरग्राउंड स्टेशन- चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेय गंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज चौराहा और निवाज गंज अंडरग्राउंड होंगे। निवाजगंज से मेट्रो ऐलेवेटेड ट्रैक पर आएगी। यहां से वसंतकुंज तक का एलेवेटेड रूट 4.548 किमी लंबा होगा और इस रूट पर ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और वसंतकुंज में एलेवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे।
लखनऊ मेट्रो प्रवक्ता के मुताबिक दिसंबर तक बजट जारी हो जायेगा। नये साल में काम चालू हो जायेगा। लखनऊ मेट्रो के फेज-2 में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के तहत चारबाग से वसंतकुंज के बीच 11.98 किमी लंबा रूट है। इस रूट पर अमीनाबाद, पांडेयगंज समेत सघन आबादी वाले इलाकों से मेट्रो गुजरेगी और दस लाख लोगों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी।