मैनपुरी । सोमवार शाम जिला पंचायत ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में मैनपुरी में देवी रोड स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) के शहर कार्यालय को खाली करवा दिया गया ।
वही सपा कार्यालय को खाली कराने के मामले में पार्टी ने उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दायर की है।
जिला पंचायत की देवी रोड स्थित बोर्डिंग हाउस नार्मल स्कूल जमीन पर बने दो कक्षों का आवंटन समाजवादी पार्टी को कार्यालय के लिए किया गया था। इसे जिला पंचायत ने आपत्तियों की सुनवाई के बाद आठ सितंबर को निरस्त कर दिया था। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ओपी सिंह ने नौ सितंबर को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष को दो दिन में भवन खाली कराने का नोटिस दिया था। सोमवार की शाम तक जब कार्यालय खाली नहीं हुआ तो अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।