बलिया । पीड़िता के पिता का आरोप है कि कि जब उनकी सात साल की उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी तब युवक ने उसे मोटर साइकिल पर घूमाने का लालच दिया। और ले जाकर फिर उसके साथ उसने गलत काम किया।
नगरा थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि पुलिस ने शु्क्रवार की शाम पीड़िता के पिता के तहरीर पर युवक पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी शख्स पर भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि एक युवक ने सात साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर घुमाने का लालच दिया। फिर मासूम के साथ उसने गलत काम किया। इसके बाद शख्स ने युवती को किसी ने बताने के लिए डराया धमकाया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। वही आरोपी की खोजबीन की जा रही है। इसके अलावा इस मामले में अन्य विवेचनात्मक कार्रवाई भी चल रही है।