ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।।पुलिस मुठभेड़ में 04 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद तंमचा देशी 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतुस 315 बोर व दो अदद पीली धातु कान की झुमकी व एक अदद पीली धातु का बड़ा लाकेट व दो अदद छोटा लाकेट पीली धातु व घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिल बरामद
उन्नाव।।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा चार शातिर लुटेरों को दो अदद तंमचा देशी 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतुस 315 बोर व दो अदद पीली धातु कान की झुमकी व एक अदद पीली धातु का बड़ा लाकेट व दो अदद छोटा लाकेट पीली धातु व घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण — दिनांक 11.05.2025 को थाना हसनगंज पुलिस, स्वाट एंव सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा सलेमपुर समदपुर भाभापुर रोड सलेमपुर तिराहे के पास रजापुर जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान दो अपाचे बाइक UP 32 PX 7614 काले रंग की व UP 46 K 8322 सफेद व लाल रंग की, को रोकने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त दोनो बाइक पर सवार 04 युवको द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। आत्मरक्षार्थ जवाबी पुलिस कार्यवाही में दो अभियुक्त 01. इब्राहिम उर्फ बाबा पुत्र मो० इलियास उम्र करीब 26 वर्ष निवासी अपटामऊ बुद्धेश्वर चौराहा थाना पारा जनपद लखनऊ 02. आरिफ पुत्र मुस्ताक अहमद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बारादेव शाहपुर तोंदा थाना औरास जनपद उन्नाव के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गये है तथा दो अन्य अभियुक्त 01. इम्तियाज पुत्र वसीम उम्र करीब 24 वर्ष निवासी सलेमपुर पतोरा बादलखेड़ा थाना पारा जनपद लखनऊ 02. विकास यादव पुत्र भूल्लू यादव उम्र करीब 21 वर्ष निवासी महोल्ला टोला थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा 315 बोर तथा जामा तलाशी से दो अदद पीली धातु कान की झुमकी व एक अदद पीली धातु का बड़ा लाकेट व दो अदद छोटा लाकेट पीली धातु व दो अदद मोटरसाइकिल अपाचे बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 09.05.2025 को थाना हसनगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बहरौली जहानपुर के आगे यूके लिप्टस के बाग के पास हुई लूट की घटना में शामिल थे। जिसके सन्दर्भ में थाना हसनगंज पर मु0अ0सं0 125/25 धारा 309 (4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था तथा थाना क्षेत्र मांखी में दिनांक 30.04.25 को एक व्यक्ति से लूट की घटना, जिसके संदर्भ में थाना माखी पर मु0अ0सं0 158/25 धारा 309 (4) BNS पंजीकृत है, को भी कारित करना स्वीकार किया जिसमें बरामद रुपये हमसे खर्च हो गए। गिरफ्तारी अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।