मुरादाबाद । शनिवार की सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पीएमएससी स्कूल के सामने तेज रफ्तार एक बेकाबू कार ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हुए। कार में सवार चालक समेत दो लोगों को भीड़ ने दबोच लिया। कार सवारों की पिटाई करते हुए हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। वहां तीनों घायलों का उपचार चल रहा है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि अभिभावक की तहरीर पर आरोपी कार व उसके चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। दोनों कार सवार पुलिस की गिरफ्त में हैं। कार चालक के नशे में होने के संदेह में पुलिस उसका मेडिकल करा रही है।
वही कटघर थाना क्षेत्र में शिवपुरी के रहने वाले पंकज अरोरा के मुताबिक उनका पुत्र प्रिंस लक्षित पीएमएस स्कूल का छात्र है। शनिवार को सुबह करीब पौने सात बजे वह स्कूटी पर सवार होकर पुत्र के साथ पीएमएस स्कूल रवाना हुए। पिता पुत्र सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पीएमएस स्कूल के सामने पहुंचे थे। तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सामने से आते दिखी। स्कूटी सवार कुछ समझ पाते कि बेकाबू वाहन जोरदार टक्कर मारते हुए स्कूटी पर चढ़ गई।