मुजफ्फरनगर जनपद में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सीएनजी पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस से कुचलकर बाइक सवार दो किसानों की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक बस को छोड़कर फरार हो गया
गांव मथेडी के मूल निवासी किसान प्रमोद (55) और राज कुमार उर्फ राजू (41) वर्तमान में खतौली की जमुना विहार में रहते थे। मंगलवार दोपहर दोनों बाइक से किसी काम से नावला कोठी की तरफ जा रहे थे।
भैंसी कट से आगे सीएनजी पेट्रोल पंप के पास मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के दौरान दोनों किसान बस के नीचे आ गए। दोनों की पहिए से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई।