
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र की महिला ने एक युवक पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने और दो युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
बयान में विवाहिता ने बताया कि बिहरका गांव निवासी रोहित सिंह उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करता था। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के चलते युवक मैसेज करता रहता था, जिसके चलते दोनों के बीच दोस्ती और भी गहरी होती चली गई।चैटिंग होने पर नजदीकियां बढ़ गईं।
रोहित ने उसकी अश्लील वीडियो ले लिया और ब्लैकमेल करने लगा। 27 अगस्त को बिहरका गांव में कृष्ण लीला का आयोजन था। रोहित ने आधी रात को महिला को मिलने बुलाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।
इसी बीच वहां सौरभ सिंह व संदीप सिंह आ गए और मारपीट कर मोबाइल फोन गायब कर दिया। महिला का पति बाहर रहता है, उसके लौटने पर शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची। कोतवाल पवन कुमार पटेल ने बताया कि तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है
महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।