लखनऊ । समाज कल्याण विभाग की रिपोर्ट में विभाग ने लाभार्थियों का सत्यापन कराया तो पता चला कि 10,000 से अधिक अपात्र लोग इसका लाभ ले रहे थे ।
जांच में सामने आया कि ऐसे वृद्ध लोग इसका लाभ ले रहे हैं जिनके ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में बढ़िया पक्के मकान बने हैं और चार पहिया वाहन भी है और कुछ लोगों के पुत्र सरकारी नौकरी में भी हैं । अब इन सभी से रिकवरी की जाएगी । रकम वापस ना करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा लाभार्थियों की सूची में शामिल ढाई लाख बुजुर्गों की मौत हो चुकी है । विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हर साल योजना का लाभ लेने वाले औसतन इतने बुजुर्गों की मौत हो जाती है इनके खाते बंद करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है ।
कौन ले सकता है वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ –
लाभ लेने के लिए शहर में परिवार की आय 56,460 रुपए और देहात में 46080 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए ।