लखनऊ । यात्री की सुविधा की दिशा में निरंतर प्रयासरत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा चारबाग लखनऊ रेलवे स्टेशन पर नित्य प्रति आवागमन करने वाले यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के अंतर्गत स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 से 07 तक कुल 54 एलईडी ( ट्रेन चार्टिंग कम ट्रेन एट ए) ग्लास लगाए गए हैं ।
जिससे यात्रियों को प्रतिदिन आवागमन करने वाली गाड़ियों की जानकारी प्राप्त करने में सहायता मिलेगी साथ ही यात्रियों को अपनी संबंधित गाड़ी में चार्ट बनने के उपरांत आरक्षण की स्थिति की जानकारी भी हो सकेगी एवं इस व्यवस्था के द्वारा रेलवे के आधुनिकीकरण एवं पेपरलेस प्रक्रिया की दिशा में कार्य करते हुए अतरिक्त मैन पावर की भी बचत हो सकेगी ।