रायबरेली । रायबरेली और जौनपुर के लोगों की पसंदीदा ट्रेनों में से एक इंटरसिटी एक्सप्रेस एक बार फिर चलने के लिए तैयार हो चुकी है। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि रायबरेली से अमेठी, प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, जफराबाद के रास्ते होते हुए जौनपुर जाने वाली 14201/14202 रायबरेली-जौनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। ट्रेन का संचालन एक अक्टूबर से शुरू होगा जिससे दैनिक यात्रियों को काफी राहत होगी। ये ट्रेन तकरीबन 29 महीने से ट्रेक पर दौड़ते हुए नजर नहीं आई है।
1 अक्टूबर से ये ट्रेन अपने नियमित वक्त पर फिर से चलेगी। कोविड-10 महामारी के कारण 22 मार्च 2020 को इसका संचालन बंद कर दिया गया था