गाजियाबाद । गुरुवार यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मेट्रो में सफर कर गाजियाबाद पहुंचे । इस दौरान आम जनता के बीच यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नजर आए। डिप्टी सीएम को मेट्रो में सफर करता देख लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
खास बात रही कि डिप्टी सीएम सुरक्षा के बड़े तामझाम से अलग मेट्रो के जरिये गाजियाबाद पहुंचे थे ।
गाजियाबाद में जिला अस्पताल औऱ पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण भी किया । मोर्चरी में उन्होंने हालात देखकर अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की।
मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार हादसे में मरने वाले लोगों के परिवार से बातचीत की और सांत्वना दी । आपको बता दे कि मेरठ हाईवे पर हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी ।
हिंडन नदी के किनारे बने पोस्टमॉर्टम हाउस पर गए । जहां कई कमियां मिलीं । इसको लेकर उन्होंने दिशा-निर्देश दिए और जल्द उन अव्यवस्थाओं को ठीक करने का आदेश दिया । पोस्टमॉर्टम हाउस पर डेड बॉडी के लिए बनाया गया फ्रिजर खराब पाया गया।
मोर्चरी में डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया था। मौके पर मौजूद स्टाफ से मोर्चरी की व्यवस्थाओं की उन्होंने जानकारी ली।