अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर धमाके की खबर सामने आइ है।
यह धमाका मस्जिद में हुआ है। काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने इस बात की पुष्टि की है कि आज एक विस्फोट काबुल के 17वें जिला में हुआ है। सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं।
सूत्रों के के मुताबिक, यह धमाका काबुल शहर के सर-ए-कोटल खैरखाना इलाके में हुआ है।