लखनऊ : सेक्टर एन आशियाना के श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में उन बच्चों के साथ आजादी का जश्न मना कर संस्था ने बच्चों को वास्तविक खुशी का अवसर प्रदान करने का प्रयत्न किया
संस्था की प्रमुख श्वेता मिश्रा ने बताया कि इस बार आजादी का अमृत महोत्सव तो सभी मना रहे हैं लेकिन वास्तव हम तब तक इस जश्न को पूरा नहीं समझते, जब तक मूल भूत सुविधाओं तक से भी वंचित बच्चों व निराश्रितों के चेहरे पर मुस्कान न ला सके। साथ ही साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण कर राष्ट्रीय ध्वज का महत्त्व बताया ।
इसी क्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री आशीष स्वर्णकार जी ने Vous Empower Foundation के सदस्यों के साथ जा कर इन बच्चों को स्वल्पाहार व शिक्षण सामग्री वितरण कर इन बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए इनको आम बच्चों की तरह एक ऐसा वातावरण प्रदान किया जिस से इन वंचित बच्चों ने आजादी का महोत्सव एक अमृत पर्व की तरह मनाया।
श्वेता मिश्रा जी ने बताया कि संस्था आगे भी निराश्रय व वंचितों की सेवा में अपना योगदान देते हुए राष्ट्र की उन्नति में अपना सहयोग करती रहेगी।
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों में क्रमशः शैलेश तिवारी , उर्वशी पाठक , अर्चिता , हर्षित द्विवेदी व सोनी ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया