फतेहपुर । एजेंसी में रात करीब दस बजे कम्पनी के चार कर्मचारी लिखापढ़ी बंद कर रहे थे। तभी बाइकों में आए तीन नकाबपोश बदमाश सीधे एजेंसी में धड़धड़ाते हुए घुस गए। उनमें से एक बदमाश गन लेकर गेट पर खड़ा हो गया, दो बदमाश काम कर रहे कर्मचारियों पर असलहा तान कर धमकी दी। तभी एक ने कैश गिन रहे कैशियर विकास निवासी कोराई के पास कैश से भरा थैला छीन लिया। कैश लेने के बाद बदमाश बेखौफ अंदाज में फरार हो गए। हैरत की बात तो यह है कि यह सब डीएम आवास के पास एजेंसी में हुआ ।
असलहा सवार बदमाश आए और करीब 20 मिनट में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए और आसपास वालों को भनक तक नहीं लगी। पुलिस के पहुंचने पर लोगों को लूटपाट होने की सूचना हुई। बताते हैं कि घटना के दौरान बगल की दुकान में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। लोगों ने बाइक सवार तीन लोगों को जाते हुए भी देखा ।
पुलिस ने घटना के वक्त मौजूद चारों कर्मचारियों से पूछताछ की और सीसी टीवी के खंगाला। एक दिन पहले कैश देख रहे कर्मचारी राहुल से भी पूछताछ की। पुलिस एजेंसी की डीवीआर को कब्जे में लेते हुए आसपास के सीसी फुटेज को भी खंगाल रही है। घटना में एजेंसी के किसी कर्मचारी के संलिप्त होने की आशंकाा जता रही अभी पुलिस जांच कर रही है।