महाराजगंज । भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पर इंडिया गेट, डंडा हेड, भगवानपुर, केवटलिया, खनुआ, कैथवलिया उर्फ बरगदही, हरदी डाली, मुर्दहिया घाट, मुडिला, चंडीथान, संपतिहा, कुरहवा घाट, बैरिया बजार, सुंडी घाट, बनैलिया मंदिर चौराहा व रजिया घाट आदि पगडंडी और नाकों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह एसएसबी हरदी डाली बीओपी के उप निरीक्षक जाकिर अली के नेतृत्व में एसएसबी के एएसआई अरुण ज्योति, महती, देवेंद्र पितरु व सुंदर राव आदि जवानों ने नो मेंस लैंड व सार्वजनिक स्थानों पर जांच अभियान चलाया।
एसएसबी कमांडेंट ललित उपाध्याय के अनुसार सुबह 6 से रात 10 बजे तक सीमा खुलती है। यही लागू है। हालांकि अगले तीन दिन खास अलर्ट किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। इंडो-नेपाल सीमा पर हाई-अलर्ट हो गया।