
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता

आज मुंबई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित दोनों उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होकर महाराष्ट्र प्रदेश के नवनिर्वाचित मा० मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस से भेंटकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उत्कृष्ट मार्गदर्शन व आपके कुशल नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास के नित नए आयाम स्थापित करेगा एवं विकसित भारत, समृद्ध भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की पूर्ति में अभूतपूर्व योगदान प्रदान करेगा।