कानपुर। शस्त्र अधिनियम के मुकदमे में सोमवार को मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा सुना दी गई हलकि उन्होंने जमानाट ले ली है । मुकदमे उनको सजा सुनाई गई है वह घटनाक्रम 13 अगस्त 1991 का है। उस शाम बर्रा चौराहे पर गैंगवार में तीन हत्याएं हुईं इनमें एक पक्ष के दो और दूसरे पक्ष के एक युवक की मौत हुई थी।
पुलिस दस्तावेजों के मुताबिक राकेश सचान एक वैन में ट्रिपल मर्डर के मौके पर पहुंचे। रोकने पर उन्होंने वैन बाईपास की ओर दौड़ा दी। पुलिस ने घेर कर गाड़ी रोक ली। जहां उनके पास से एक रायफल बरामद हुई। उनके साथ मौजूद दिनेश से एक बंदूक पाई गई। दोनों पर शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हुए। ड्राइवर पर अलग से मोटर व्हीकल एक्ट का केस दर्ज किया गया।