राजधानी लखनऊ के (मध्य) इलाक़े थाना आलमबाग के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देशों द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 7,8,2022,को थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1 विवेक कश्यप गुड्डू उम्र 22 वर्ष नि0 झोपड़पट्टी श्रमविहार नगर थाना आलमबाग लखनऊ 2 सनी कुमार पुत्र दिलीप कुमार उम्र 20 वर्ष नि0 मछली मंडी के पीछे गुलजार नगर थाना बाजारखाला लखनऊ को समय 23,50, बजे आरपीएफ कॉलोनी गेट के सामने आलमबाग से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से क्रमश 1 किलो 90 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ मु0अ0स0,219/22/धारा,8/20/एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0स0,220/22/8/20/एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर के हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों का धर पकड अभियान छेड़ा है। जब से इस काम में पुलिसकर्मी सक्रिय दिख रहे है। लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे है। मालूम हो इसी के अन्तर्गत डीसीपी (मध्य) नीलाब्जा चौधरी, एडीसीपी अपर्णा रजत कौशिक,एसीपी शिवाजी सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसके तहत आज थाना आलमबाग प्रभारी निरीक्षण धनंजय सिंह नेतृत्व में पुलिस टीम ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की करवाही की गई।। ……………. संवाददाता इरफान कुरेशी