ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
कन्नौज जिले के कोतवाली क्षेत्र तिर्वा से सावन के चतुर्थ सोमवार को लोधेश्वर महादेव दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली थाना क्षेत्र बेहटा मुजावर थाने के देवखरी के पास रात को करीब 11 बजे पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया दर्शन करने जा रहे कई यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया ।दस श्रद्धालुओं की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल से हैलेट रेफर कर दिया गया।जबकि 13 यात्री जिला अस्पताल भेजे गए थे वहाँ इलाज के दौरान अनुपम पत्नी लालसिंह को डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया।