ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
सदर कोतवाली क्षेत्र के कब्बखेड़ा मोहल्ला रामदेई खेड़ा निवासी छोटे भाई देवेश पिता स्व रामचन्द्र ने अपने बड़े भाई दिनेश पिता स्व रामचन्द्र उम्र करीब 40 वर्ष से काफी समय से चल रहे जमीनी विवाद में अपने बड़े भाई दिनेश शुक्ला को चाकुओं से हमका करके मौत के घाट उतार दिया।पत्नी ने दिनेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे म्रत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक व सीओ आशुतोष ने मौके पर पहुँच कर म्रतक की पत्नी व बच्चो से मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
म्रतक की पत्नी ने बताया कि दिनेश के पिता के खत्म होने से बाद से दोनों भाइयों में जमीन का विवाद चल रहा था इसी के चलते शनिवार शाम जब दिनेश घर से बाहर टहलने निकले तो देवेश ने अपने साथियों संग उनपे चाकुओं से हमका कर दिया। कोतवाल राजेश पाठक ने का पंचायतनामा करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।