अयोध्याउत्तर प्रदेशताज़ा खबरे

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने राघवेन्द्र दास वेदांती जी को महंत बनाये जाने पर बधाई देने पहुँचे अयोध्या नगरी , हनुमान गढ़ी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी का आज जनपद अयोध्या में आगमन हुआ। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने परिक्रमा मार्ग पर पूर्व सांसद डा0 राम विलास वेदांती जी द्वारा अपने उत्तराधिकारी को महंत घोषित होने के उपलक्ष्य में हिन्दू धाम वशिष्ठ पीठाधीश्वर महंताई समारोह आयोजित कार्यक्रम प्रतिभाग किया गया। उक्त अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने राघवेन्द्र दास वेदांती जी को महंत बनाये जाने पर बधाई दी और कहा कि हिन्दू धाम के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक विकास में पूर्ण योगदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वेदांती जी ने अपना पूरा जीवन अयोध्या धाम की सेवा में समर्पित किया है और मैं उनके चरणों में नमन करता हूं तथा हमेशा सेवाभाव से उनके लिए समर्पित रहूंगा। उक्त अवसर पर अयोध्या धाम के प्रमुख पूज्य महंत, संत गण एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। अगले चरण में मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया जहां प्रमुख रूप से महंत बलराम दास, राजू दास, अनिल दास, श्रवण दास आदि उपस्थित रहे।

कनक भवन रोड पर स्थित श्रीराम आश्रम/साधनाश्रम के महंत जयराम दास जी के आग्रह पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने श्रीराम आश्रम/साधनाश्रम परिसर में स्थापित शिवलिंग विषेश्वर महादेव का उद्घाटन एवं पूजन अभिषेक किया गया। उक्त अवसर पर विद्यवान ब्राहमणों, अयोध्या के तमाम संत महंत आश्रम व छात्रों ने मंत्रोचारण के द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया। इस मौके पर उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, भाजपा युवा नेता विशाल मिश्र एवं मिथिला अवध, महंत गणेशानन्द जी, महामण्डलेश्वर आशुतोष जी, महंत अवनीश दास, महंत छविराम दास, राममिलन शरण जी, उधव शरण जी, स्वामी गयाशरण जी, कृष्णचन्द्र ठाकुर मिथिला, महंत अवधेश जी, महंत मयंक जी, बाबा ऋषि आदि मौजूद रहे।

Siddhartha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button