लखनऊ । शुक्रवार की सुबह महानगर की तरफ जाने वाली रोड पर क्रॉसिंग के बंद होने पर महिला कुछ देर तो ट्रेन आने का इंतजार करती रही। फिर अचानक क्रॉसिंग के फाटक के नीचे से निकल कर पटरी क्रास करने की कोशिश की। इसी बीच ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर महिला और एक बेटे की मौत हो गई। जबकि दूसरा बच्चा दूर जा कर गिर गया। उसकी हालत फिलहाल गंभीर है।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक यह घटना सुबह 7:46 बजे की है। जब निरीक्षण ट्रेन लखनऊ से गोरखपुर जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक, ट्रेन में चपेट में आने वाली महिला और बच्चों की शिनाख्त हो गई है। मालदा कॉलोनी में एकता बिल्डिंग निवासी शशी भूषण ने महिला की पहचान पत्नी मधू भूषण के रूप में की है। 35 साल की मधू घर से सुबह आठ बजे के करीब निशातगंज के सीएमएस में पढ़ने वाले आठ साल के बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए निकली थी। उसके साथ ढाई साल का बेटा अमिश भूषण भी था।