उत्तर प्रदेशलखनऊ

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संभाली यातायात व्यवस्था सुधारने की कमान

लखनऊ । उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने राजधानी लखनऊ से 25 जिलों की समीक्षा की शुरुआत की । पुलिस-प्रशासन से 3 दिन में ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त करने का एक्शन प्लान मांगा । प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि इतना बड़ा पुलिस प्रशासन अमला होने के बाद भी यातायात व्यवस्था क्यों नहीं दुरुस्त हो पा रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि लखनऊ के गोमतीनगर, हजरतगंज, कालीदास मार्ग, महानगर, स्टेशन रोड समेत दूसरे इलाकों में यातायात की व्यवस्था को सुधारा जाए।

साथ ही साथ यातायात,नगर निगम,स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा समेत अन्य विभाग के अफसरों की लगाई क्लास उन्हे अपना काम सही से करने की हिदायत दी ।

सभी जिलों के नगर आयुक्तों को समुचित कूड़ा निस्तारण कराने के निर्देश भी दिए ।

उन्होंने कहा कि कूड़े की उठान नियमित रूप से की जाए। घरों से रोज कूड़ा इक्कठा किया जाए। नगर निगम इस बात को सुनिश्चित करें कि इलाके में कूड़े का ढेर न लग सके। सीधे तय स्थान पर एकत्र कर निस्तारित किया जाए। इससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी और प्रदेश को साफ सुथरा भी बनाया जा सकेगा। लोगों को संक्रमण व दूसरी बीमारियों से बचाने में भी मदद मिलेगी।

डिप्टी सीएम ने 50 लाख से अधिक की विकास योजनाओं की मांगी प्रगति रिपोर्ट ।

अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखने के साथ ग्राउंड जीरो पर जाने की नसीहत

अधिकारी समय-समय पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी योजना में गड़बड़ी या भ्रष्टाचार रो सहन नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। ध्यान दे कि समय पर जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।

बूस्टर डोज़ महाभियान को लेकर भी डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

कोरोना से बचाव के लिए 7 अगस्त को वैक्सीनेशन का महाअभियान चलेगा

अभियान के तहत बूस्टर (प्रिकास्नरी) डोज लगाई जाएगी

कोरोना खत्म नहीं हुआ है,अभी सतर्क रहने की जरूरत

प्रदेश में बूस्टर डोज अभियान को लेकर डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि ” कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है। अभी सतर्क रहने की जरूरत है। लोग भीड़ भाड़ में जाने से बचें। मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। कोरोना की वैक्सीन की बारी आने पर जरूर लगवाएं। वैक्सीन ही कोरोना से मुकाबले का मजबूत हथियार है। लिहाजा बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगाई जा रही है। को-वैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।”

प्रदेशवासियों को प्राथमिकता से बूस्टर डोज़ लगवाएं ।

डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में की समीक्षा बैठक हुई । इस बैठक में जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार, पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर व सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल समेत अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button