नई दिल्ली । बुधवार को दिल्ली में बीजेपी नेताओं ने तिरंगा रैली की । बिना हेलमेट बाइक चलाना सांसद मनोज तिवारी और वाहन मालिक को महंगा पड़ गया । दोनो के खिलाफ कुल 41 हजार रुपए का चालान काट दिया है । जिसमे से मनोज तिवारी को 21 हजार रुपए और गाड़ी मालिक को 22 हजार रुपए का फाइन का भुगतान करना पड़ेगा । सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट नही था और ना ही पीयूसी सर्टिफिकेट अपडेट था। इन खामियों की वजह से भारी-भरकम चालान काटा गया है।
आपको बता दे कि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत केंद्रीय मंत्रियों और युवा सांसदों सहित कई सांसदों ने बुधवार को लाल किले से शुरू हुई ‘तिरंगा बाइक रैली’ में हिस्सा लिया। देश के नागरिकों में देशभक्ति की भावना बढ़ाने के मकसद से यह ‘तिरंगा बाइक रैली’ आयोजित की गई।
चालान होने के बाद सांसद मनोज तिवारी द्वारा हेलमेट न पहनने के लिए माफी मांगी गई और चालान का भुगतान करूंगा उन्होंने यह ट्वीट किया ।
https://twitter.com/ManojTiwariMP/status/1554747041061818368?t=bpjahADB8e-sbAzehpn5qQ&s=19