ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
सफीपुर सीएचसी के सामने प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
परिजन गलत इलाज का आरोप लगाकर काट रहे है हंगामा।मौके पर पंहुचे प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह परिजनों को समझाकरकार्यवाही का भरोसा दिलाकर हंगामे को शांत कराया।
कोतवाली क्षेत्र सफीपुर के फाजिलपुर गाँव निवासिनी रजनी पत्नी रामकुमार अपने घर के सामने बने हाते में जानवर बांधने गयी थी।उसी दौरान वहां की दीवाल गिर पड़ी।दीवाल गिरने से रजनी गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजन उसे तुरतं सफीपुर के सीएचसी ले गए वहा से उसे रेफर कर दिया गया फिर सीएचसी के नजदीक ही एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया।जहाँ उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।पति रामकुमार का आरोप है कि नर्सिंग होम की लापरवाही से मृत्यु हुई है। नर्सिंग होम में पैर में फैक्चर कर रुपये जमा कराए।उसी समय इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन से रजनी की हालत बिगड़ गयी और उसकी मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुचे कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह के परिजनों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा व तहरीर दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।