ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
कोतवाली क्षेत्र सफीपुर के गांव करौंदी में देशी शराब की दुकान पर काम कर रहे कानपुर देहात के रसूलाबाद के गांव बिरहुन निवासी मनीष यादव उम्र करीब 22 वर्ष सेल्समैन का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचायतनाम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कैंटीन संचालक विजय ने बताया मंगलवार सुबह मनीष ने कैंटीन में खाना खाया फिर ठेके में चला गया।ठेके का दरवाजा बंद मिलने के कारण लोगो ने देखा कि मनीष का शव फंदे से लटका हुआ था।फिर लोगो की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा गया।
म्रतक मनीष के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
म्रतक मनीष माखी थानाक्षेत्र के चकलवंशी निवासी कन्हैयालाल जायसवाल के देशी शराब ठेके पर काम करता था। थाना क्षेत्र आसीवन के गांव रैयामऊ में मनीष का ननिहाल है।म्रतक के मामा अरविंद ने बताया कुछ समय पहले वह घर आया था। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा जाएगी।