लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इंग्लैण्ड के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमण्डल खेल-2022 में वेटलिफ्टर श्री संकेत सरगर को रजत पदक तथा वेटलिफ्टर पी0 गुरुराजा को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।
आगे उन्होंने ने कहा है कि श्री संकेत सरगर और पी0 गुरुराजा ने अपनी प्रतिभा, लगन और परिश्रम के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश का मान बढ़ाया है। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित है। इस उपलब्धि से युवा पीढ़ी को निश्चित तौर पर प्रेरणा मिलेगी।