उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेलखनऊ

उत्तर प्रदेश में होने वाले MLC चुनाव में सपा ने चला दांव, अखिलेश ने आदिवासी समाज से प्रत्याशी उतारा।

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए सपा ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल को उम्मीदवार बनाया है।कीर्ति मिर्जापुर की छानबे विधानसभा से पहले प्रत्याशी रह चुकी हैं। वह आदिवासी समाज की है।

एक अगस्त को नामांकन की अंतिम तिथि है। दो अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। चार अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 11 अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के ठीक बाद मतों की गणना होगी।

विधान परिषद के दो सदस्य अहमद हसन जिनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था, 20 फरवरी 2022 को निधन हो जाने और ठाकुर जयवीर सिंह जिनका कार्यकाल 5 मई 2024 तक था, 24 मार्च 2022 को त्यागपत्र दे दिए जाने के कारण यह सीटें रिक्त हो गई थीं। इन सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं।

वही भाजपा ने धर्मेंद्र सिंह सैंथवार को उम्मीदवार बनाकर जहां एक ओर क्षेत्रीय पदाधिकारियों की हौसलाफजाई की है, वहीं गोरखपुर क्षेत्र में पिछड़े वर्ग की प्रमुख सैंथवार जाति के मतदाताओं को साधने की भी कोशिश की है। इसी तरह प्रयागराज निवासी निर्मला पासवान को उम्मीदवार घोषित कर महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के साथ दलित वर्ग को भी संदेश देने की कोशिश की है।

Siddhartha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button