ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
थाना क्षेत्र अचलगंज ग्राम हड़हा में ठेलेवालो से जुर्माने के रुपये लेना पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर हुई शिकायत पर कप्तान ने किया लाइन हाजिर ।
शुक्रवार को यहां पर सार्वजनिक स्थानों पर ठेले लगाने वालो पर धारा 34 के तहत हुएआदेश के पर जुर्माना वसूलने पहुंचे आरक्षी राम मिलन से नगर पंचायत की पक्की दूकानों में अंडे बेचने वाले बलस्टर विमल से कहा सुनी हो गयी ।दुकानदार का कहना था जब हम नियमतः किराया अदा कर अपना व्यापार कर रहे हैं तो जुर्माना किस बात का । वही आरक्षी धनीराम का कथन था कि आपके नाम का भी नोटिस है । दोनो की नोक झोंक हो गयी जिससे वहां भीड़ लग गयी । सिपाही पर दुकान दारों से जबरन वसूली का आरोप लगा कर किसी ने इसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल दिया । जिसको संज्ञान में लेते हुए कप्तान दिनेश त्रिपाठी ने सिपाही राम मिलन को लाइन हाजिर कर दिया । इंस्पेक्टर बृज मोहन सैनी ने सिपाही के लाइन हाजिर होने की पुष्टि की है ।