कई चांदी कारोबारियों की रकम व सोना चाँदी लेकर अमित अग्रवाल हुआ था फरार।
5 व्यापारियों ने अभियक्त के ऊपर 6 मुकदमे कराए थे दर्ज।
आरोपी अमित अग्रवाल से करोड़ों की चांदी, सोना व दो कार समेत नगदी किया बरामद।
116 किलो 640 ग्राम चांदी जिसकी कीमत 75लाख , 425 ग्राम सोना,जिसकी कीमत 25 लाख और एक लाख चार हजार कैश और 2 कार चौक पुलिस ने किया बरामद।
चौक पुलिस और सर्विलांस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अमित अग्रवाल को झाशी से किया अरेस्ट। कमिश्नर डी के ठाकुर ने थाना चौक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।
चौक सर्राफा ब्यापारिनियो ने कमिश्नर डी के ठाकुर व अधिकारियो व थाना चौक की पुलिस को वस्त्र व पुष्प देकर किया सम्मानित ।
संवाददाता इरफान कुरेशी