
हरदोई।।जनपद के शहर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो शादी के नाम पर लूट की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने नकदी और जेवरात के साथ लुटेरी दुल्हन सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का एक सदस्य अब भी फरार है।
पुलिस के मुताबिक ये गिरोह अब तक हरदोई सहित विभिन्न जिलों में 13 से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गिरोह का तरीका बेहद शातिर था — एक व्यक्ति उम्रदराज और अविवाहित पुरुषों की तलाश करता था और फिर दो महिलाओं को युवती की मां और मौसी बताकर शादी की बातचीत करता।
रिश्ता तय होने के बाद शादी मंदिर या रजिस्ट्रार ऑफिस में कराई जाती थी। शादी के बाद जब दुल्हन ससुराल पहुंचती, तो घरवालों को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर देती और नकदी व जेवरात लेकर फरार हो जाती थी।
यह मामला तब सामने आया जब संडी थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराई। आरोपी प्रमोद निवासी चिरागपुर बेहटी ने अपनी कथित पौत्री का विवाह नीरज से तय कराया था। रजिस्ट्रार ऑफिस में दस्तावेज तैयार कराकर दुल्हन ने आभूषण पहने और फिर मौका मिलते ही फरार हो गई।
शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने लोनार थाना क्षेत्र निवासी पूजा उर्फ सोनम, आशा उर्फ गुड्डी, और सुनीता को गिरफ्तार किया है। वहीं, मुख्य आरोपी प्रमोद अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़ी और भी वारदातें उजागर हो सकती हैं। फिलहाल गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ जारी है।