
सुल्तानपुर : कलान ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट की तरफ से बार एसोसिएशन का खुर्शीद क्लब स्थित भवन सुंदरीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य कराया गया है। इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक वेद प्रकाश सिंह उर्फ राजू भैया का सम्मान कार्यक्रम दीवानी स्थित बार एसोसिएशन भवन में आयोजित किया गया। अधिवक्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए बार अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि समाज सेवा सामाजिक व्यवस्था में एक आदर्श स्थान रखता है। महासचिव रमाशंकर पांडेय ने कहा कि समाज में समाजसेवी को ऊंचा दर्जा दिया जाता है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक डॉ वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि जीवन में समाज सेवा को सबसे ऊपर रखना चाहिए। इससे समाज के साथ स्वयं की भी उन्नति निरंतर होती रहती है।