
अमेठी।।जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इटरौर गांव में मंगलवार रात आपसी विवाद के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इटरौर गांव निवासी इरफान (32) पुत्र निसार का मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे गांव के ही कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस बढ़ गई और आरोपित पक्ष ने अवैध असलहे से इरफान पर गोली चला दी। गोली लगते ही इरफान लहूलुहान होकर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घायल के भाई मुगलाल हुसैन ने थाना जगदीशपुर में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पुरानी रंजिश के चलते उनके भाई को जान से मारने की नीयत से गोली मारी गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस ने गांव में सतर्कता बढ़ा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
इधर, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना जगदीशपुर पुलिस ने बुधवार को इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सियारबासा मोड़ के पास से एजाज अहमद खां पुत्र रफात उल्ला खां निवासी सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ (36 वर्ष) और शमीम मिंटू खां पुत्र मो. मुस्तकीम निवासी नरायनपुर जहानडीह, बलरामपुर (38 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर मारपीट में प्रयुक्त दो बांस की लाठियां भी बरामद की गईं। पुलिस ने इनके पास से यूपी 32 एनजेड 7867 नंबर की वर्ना कार भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे अपने साथी मुजीब के साथ इटरौर गांव में शादाब के यहां आए थे, जहां गाड़ी निकालते समय धूल उड़ने को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट की, जबकि मुजीब ने इरफान पर तमंचे से गोली चला दी और सभी वहां से फरार हो गए।
फिलहाल, पुलिस आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।