
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।महाराणा सांग के ऊपर अपशब्द बोलने वाले सपा सांसद राम लाल सुमन के खिलाफ आज उन्नाव में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया । जिसमें सपा सांसद राम लाल सुमन को तत्काल प्रभाव से संसद से इनका बहिष्कार किया जाए ताकि दुबारा कोई भी इस प्रकार की गलती न करे । महाराणा सांगा जी भारत देश को बचाने के लिए अपनी एक आंख और एक हाथ भी गवा दिया युद्ध में और सपा के सांसद उनको अपशब्द कह रहे है । इस प्रकरण से पूरे देश के सर्व समाज में बहुत ही रोष है। इस लिए उन्नाव में प्रदेश महामंत्री श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बजरंग सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतू सिंह सेंगर के साथ वीरेश सिंह चंदेल प्रदेश मीडिया प्रभारी, मंडल अध्यक्ष लखनऊ अमितेंद्र सिंह, मंडल प्रभारी नीलम सिंह, जिला अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, महिला जिलाध्यक्ष सरिता सिंह जी , जिला महामंत्री नारेंद्र सिंह जी, गुड़िया सिंह चौहान जी, विवेक सिंह चौहान जी, राजेश सिंह सेंगर जी , श्याम सिंह जी, दीपक सिंह जी , दीपक सिंह ( करोवन ) जी, वीरेन्द्र सिंह सेंगर जी , अनुज मिश्रा जी, शिवम सिंह जी , विमल द्विवेदी जी ,राहुल सिंह जी , रत्नेश सिंह जी अतुल सिंह जी , अजीत सिंह “प्रीतू जी, गौरव पाण्डेय जी एवं सर्व समाज के बहुत से लोग आए हुए थे ।