
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव। भाजपा से उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा हमला किया है। अखिलेश यादव द्वारा गौशाला मैं दुर्गंध के बयान पर हमला बोलते हुए बीएल वर्मा ने कहा कि यह केवल मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास की बात करती है और वह तुष्टिकरण की बात करते हैं,यूपी की जनता ने जहां 2017,2022 में सबक सिखाने का काम किया था वहीं आगे भी सबक सिखाएगी। राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर बीएल वर्मा ने कहा कि यह महापुरुषों का अपमान है। औरंगजेब और बाबर को आज इस देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी।