
लखनऊ, 29 मार्च 2025: दिनांक 29.03.2025 को जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में अपराह्न 11:00 बजे डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट लखनऊ में महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद लखनऊ में संचालित राजकीय/स्वैच्छिक संस्थाओं के सुचारू संचालन एवं विस्तृत स्थलीय निरीक्षण हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक राजकीय/स्वैच्छिक संस्थाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया, जिसमें निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं:
संबंधित अपर नगर मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी
जिला स्तरीय अधिकारी (समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांग कल्याण, प्रोबेशन)
प्रभारी चिकित्साधीक्षक
खाद्य सुरक्षा अधिकारी
समिति को निर्देश दिए गए कि वे आवंटित संस्थाओं में विस्तृत स्थलीय निरीक्षण करें और वहां साफ-सफाई, पेयजल, खान-पान, शौचालय, शयन कक्ष, स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था, बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी पत्रावली, सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था की जांच करें।
साथ ही, बच्चों की पर्सनल हाइजीन का विशेष ध्यान रखने, हेल्थ रिपोर्ट कार्ड तैयार करने और गंभीर बीमारियों की स्थिति में विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लेने के निर्देश भी दिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर मोबाइल टेस्टिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे संस्थाओं का फूड सेफ्टी लाइसेंस सुनिश्चित करें और खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग करें। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उनकी फुटेज की नियमित जांच हो। निकटतम थाने से समन्वय स्थापित कर पुलिस बल की सतर्कता भी सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में समिति द्वारा किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और जहां सुधार की आवश्यकता होगी, वहां त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, संस्थाओं के संचालकगण सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।