
लखनऊ/बंथरा। नगर पंचायत बंथरा के वार्ड नंबर 4 में जलभराव की समस्या सालों से बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और नगर पंचायत प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। स्थानीय सभासद और वार्ड वासी इसे प्रशासन की अनदेखी करार दे रहे हैं।
वार्ड नंबर 4 के निर्दलीय सभासद के पति शिवकुमार ने बताया कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण कई स्थानों पर गंदा और बदबूदार पानी जमा हो गया है। यह रुका हुआ पानी डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को न्योता दे रहा है। साथ ही, जलभराव के कारण सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
शिवकुमार का कहना है कि निर्दलीय सभासद होने के कारण उनके वार्ड में विकास कार्यों की गति बेहद धीमी है। जलभराव की समस्या को लेकर कई बार नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत की गई, लेकिन इसे हर बार नजरअंदाज कर दिया गया।
वार्डवासियों की शिकायतें बेअसर
स्थानीय निवासी अजय कुमार ने बताया कि वार्ड की इस समस्या को लेकर नगर पंचायत कार्यालय, विधायक और मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। लोगों में प्रशासन की उदासीनता को लेकर भारी आक्रोश है।
नगर पंचायत का जवाब
जब इस मुद्दे पर नगर पंचायत बंथरा कार्यालय से जानकारी ली गई, तो अधिकारियों ने स्वीकार किया कि जलभराव की समस्या जल निकासी की कमी के कारण बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए एक प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
सभासद पति एवं प्रतिनिधि
बंथरा के वार्ड नंबर 4 के नागरिक जलभराव और बदहाल सड़कों से परेशान हैं, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समाधान नहीं निकला, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।