
लखनऊ।।डीएम लखनऊ विशाख जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत जनपद लखनऊ में मेधावी छात्र-छात्राओं को यथाशीघ्र टैबलेट स्मार्टफोन वितरण सुनिश्चित करने हेतु DM ने की बैठक
बैठक में टैबलेट स्मार्टफोन वितरण की सघन समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए गए की 7200 के जो नए डिवाइस वितरण के लिए संस्थानों को दिए गए है उसके सम्बन्ध के सभी संस्थान प्लान बनाते हुए 31 मार्च से पहले वितरण करना सुनिश्चित कराए। समीक्षा में केजीएमयू, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, गुरुनानक गर्ल्स कालेज, टी एस मिश्रा कालेज द्वारा बताया गया कि जो नया डेटा वितरण के लिए दिया गया है उनसे वितरण चल रहा है 31 मार्च से पहले शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करा दिया जाएगा। गवर्मेंट आईटीआई अलीगंज में आगामी 2 दिन में वितरण हो जाएगा। जीसीआरजी मेमोरियल और गवर्मेंट आईटीआई चारबाग में क्रमशः 31 और 11 डिवाइस वितरण हेतु शेष है जिसको 31 मार्च से पहले सुनिश्चित करा दिया जाएगा। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि वितरण सुनिश्चित कराते हुए उसी दिन ही वितरण का डेटा डिजी शक्ति पोर्टल पर फीड करना सुनिश्चित किया जाए।
उक्त के बाद बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में आवंटित उपकरणों का वितरण की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी हैं। जिसके सम्बन्ध में डीसी डीआईसी द्वारा बताया गया कि 17 फरवरी को बैठक के बाद संस्थानों के साब बैठके करते हुए 9000 से अधिक डिवाइस का वितरण कराया जा चुका है और 9000 डिवाइस का पुराना डेटा अवशेष है। जिसके लिए विभिन्न स्तरों पर लंबित कार्यवाही पूर्ण करते हुए तत्काल मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट स्मार्टफोन वितरण का निर्देश दिया गया जिन संस्थाओं द्वारा टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण हेतु डाटा ट्रांसफर नहीं किया गया है उन्हें तत्काल डाटा ट्रांसफर करने के लिए निर्देशित किया गया।
उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा संस्थानों के स्तर से नया डेटा फॉरवर्ड करने की स्थिति की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के पाया गया कि 52 कॉलेजों के स्तर पर डेटा फॉरवर्डिंग में अधिक पेंडेसी है। जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि सभी कॉलेज अपने संस्थान का नया डेटा शीघ्र फॉरवर्ड करना सुनिश्चित करे ताकि उनको वितरण हेतु नए डिवाइस उपलब्ध कराए जा सके।
बैठक में सभी छात्र छात्राओं को योजना का लाभ सुनिश्चित करने हेतु सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए की वह समस्त छात्र-छात्राओं से वार्ता करके डिवाइस उनको उपलब्ध करा दें। उक्त के साथ ही निर्देश दिया गया कि वितरण के दिन ही वितरण का डेटा 24 घंटे के अंदर पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पास आउट छात्र छात्राओं की सुविधा हेतु रविवार या अवकाश का दिन निर्धारित करते हुए वितरण करना सुनिश्चित किया जाए।
उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी श्री अमित कुमार, डीसी डीआईसी श्री मनोज चौरसिया सहित समस्त नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।