
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के ऐतिहासिक आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे एक अद्वितीय धार्मिक उत्सव बताया।
मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने बताया कि इस वर्ष महाकुंभ में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहां 68 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की व्यवस्था इतनी उत्कृष्ट थी कि लोग खुद को रोक नहीं पा रहे थे और बड़ी संख्या में स्नान करने आ रहे थे। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए प्रशासन की सराहना की और इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
बृजेश पाठक ने कहा कि महाकुंभ का प्रभाव केवल प्रयागराज तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। उन्होंने काशीवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने हर श्रद्धालु का स्वागत अपने परिवार के सदस्य की तरह किया। काशी के प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने भी बेहतर कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से दर्शन और गंगा स्नान करने में मदद की