
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव ।विकासखंड मियागंज जनपद उन्नाव के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर महोलिया में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती किरण देवी द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । अपने उद्बोधन में मनींद्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों में नामांकन को बढ़ाए जाना,ठहराव में वृद्धि और छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास है साथ ही छात्रों में आत्मविश्वास,अनुशासन और टीम वर्क की भावना विकसित करने के लिए अभिभावकों और समुदाय को भी प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है जिससे बच्चों को स्कूल छोड़ने से रोका जा सके। शारदा कार्यक्रम का लक्ष्य किन्हीं कारणों से ड्रॉप आउट हुए बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है। इस अवसर पर प्रधान शिक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यालय के साथ परिसर में स्थित आंगनबाड़ी के बच्चों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जिसके कारण आंगनबाड़ी के 10 बच्चे जिसमें पूजा,जाह्नवी,शिवा,सूर्यांश, वंशिका,शबनम,अनमोल,जितेंद्र,दिव्या और दीपांशी कक्षा 1 में प्रवेश के लिए पूर्णतया तैयार है।समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। छात्रा सौम्या ने माता एवं छात्रा मुस्कान ने स्त्री शिक्षा पर अंग्रेजी में धाराप्रवाह स्पीच देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों को शिक्षण सामग्री किट के साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर अचल गौड़,आशुतोष त्रिपाठी,नीरज इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।