
बिजनौर।।प्रेमी के लिए बन गयी पति का काल,रेलकर्मी पति की गला दबाकर की हत्या।पुलिस के सामने कबूला जुर्म।आपको बताते चले यूपी के बिजनौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक पत्नी ने अपने प्रेमी के लिए रेलकर्मी पति की गला दबाकर कर हत्या कर दी है।
हम आपको बता रहें हैं बिजनौर की शिवानी की कहानी
शिवानी ने भी मेरठ की मुस्कान से प्रभावित होकर अपने पति दीपक की किराए के घर मे सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी। हार्ट अटैक से मौत होना बताया। पोस्टमार्टम मे गला दबाए जाने से मौत होना सामने आया तो राज़ खुला।शिवानी ने दीपक की रेलवे विभाग मे जॉब लगने के बाद प्रेम विवाह किया था। दोनों के छह माह का बेटा भी था।शिवानी ने प्रेम विवाह तो दीपक से किया था लेकिन फिर भी उसका अफेयर कही और ही चल रहा था।उसने अपने प्रेमी के खातिर दीपक की सोते वक्त गला दबाकर हत्या कर दी जिससे मृतक आश्रित कोटे मे सरकारी जॉब व पति की सारी सम्पत्ति अपनी हो जाए।

चार अप्रैल की रात शिवानी ने अपने देवर को कॉल किया, “भैया बैठे-बैठे दीपक गिर गए, शायद हार्ट अटैक हुआ है।”उसने सारा खेल का ऐसे नाटक रचा जिससे किसी को पता ही नही चला।लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसके खेल का पर्दा फ़ांस कर दिया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दीपक की मौत दिल के दौरे से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई है।
प्रेमी ने पहचानने से किया इनकार शिवानी ने जिस युवक को प्रेमी बताया, उसने उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया। अब पुलिस उस “असली प्रेमी” की तलाश में हैं, जिसके लिए यह खूनी खेल खेला गया।
सास के साथ भी करती थी मारपीट मिली जानकारी के मुताबिक शिवानी पहले भी अपनी सास के साथ मारपीट करती थी।
पुलिस पूछताछ में शिवानी टूट गई। उसने कबूल किया कि हां, उसने दीपक की हत्या की। मगर उसके साथ कौन था, इस सवाल पर वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रही है।