
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उन्नाव अशोक कुमार ने बतायाा है कि जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी, के आदेश के अनुपालन में एवं अपर जिलाधिकारी (वि/रा) सुशील कुमार गोंड के सहयोग से आज सदस्य टीम में क्रमशः नायाब तहसीलदार सदर, यशवन्त सिंह, औषधि निरीक्षक, जनपद रायबरेली शिवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना कोतवाली सदर, उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह, उपनिरीक्षक दीपक सिंह पटेल, एवं हेड कान्सटेबल जितेन्द्र सरोज के द्वारा राजधानी मार्ग आदर्श नगर स्थित मै0 यूनिवर्सल हेल्थ केयर सेंटर पर छापेमारी की कार्यवाही की गयी। मौके पर मेडिकल स्टोर का संचालन दीपेंद्र जायसवाल पुत्र स्व0सुरेश चन्द्र जायसवाल निवासी 96 अब्बासपुर उन्नाव द्वारा किया जाना पाया गया।
पूछताछ मे बताया गया कि वह इस प्रतिष्ठान के मालिक है व उनके पास औषधियों के विक्रय का कोई भी लाइसेन्स नही है। लाइसेन्स न होने के कारण प्रतिष्ठान मे विक्रयार्थ भण्डारित लगभग रूपया 166395.90 कीमत की 38 प्रकार की एलोपैथिक औषधियों को टीम द्वारा दो प्लास्टिक बोरियों मे सीज किया गया। बिना औषधि लाइसेन्स के औषधियों का विक्रय एवं भण्डारण औषधि प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 18 (सी) 27 एवं 18(ए) का उल्लंघन एवं दण्डनीय है। मौके पर तीन संदिग्ध दवाओं के नमूने जाॅच हेतु लिया गया, विवेचना उपरान्त न्यायालय मे परिवाद दायर किया जायेगा।