
कानपुर।।यशोदा नगर में खड़ी बसों में लगी भीषण आग
5 बसें धू धू कर के जल उठी
सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर फायर यूनिट यूपी 77 G 0237 मय यूनिट मौके पर पहुंची।
K 80 यशोदा नगर थाना नौबस्ता के अंतर्गत 5 बसों (2 CNG बस 3 डीजल बस) में आग लगी थी।
देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया।आग की विकारकता देख कर मच गई अफरा तफरी
फायर कर्मियों ने बिना देरी के 1 होज पाइप की सहायता से आग बुझाना शुरू किया प्रभारी किदवई नगर ने आग की भयावहता को देखते हुए मिनी कंट्रोल से और गाड़ियों की मांग की।
जिस पर फायर स्टेशन फजल गंज से 0570 व 7655 एवं मीरपुर से 0241 व प्रभारी मीरपुर मौके पर पहुंचे।
आग को चारों तरफ से घेर कर कठिन परिश्रम व अथक प्रयास से काबू पा लिया गया।
आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है।
कोई जनहानि की सूचना नहीं है।