
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ: 28 फरवरी




कायस्थ फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव की स्मृति में गोमती तट स्थित झूलेलाल वाटिका श्री चित्रगुप्तधाम पर आयोजित सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।
वरिष्ठ समाजसेवी सबके सुख-दु:ख के साथी, विभिन्न सामाजिक मंचों से सबकी मदद करने वाले, ॐ शिवशक्ति पीठ शनिदेव मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के संरक्षक एवं कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन दिनांक 13 फरवरी 2025 को हो गया था।
18 अगस्त 1963 को सुल्तानपुर में जन्मे बचपन से ही प्रतिभाशाली और बहुमुखी प्रतिभा के धनी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव में लखनऊ विश्वविद्यालय से एमकॉम में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तत्पश्चात के एन आई सुल्तानपुर में प्राध्यापक रहे। 2013 में पूरवैया रत्न सम्मान ,मेल्विन जोन्स फेलो फॉर डेडिकेटेड ह्युमानिएट्रियाँ सर्विसेज लायंस क्लब्स इंटरनेशनल फाउंडेशन तथा अन्य तमाम पुरस्कारों से सम्मानित किए गए। घुमक्कड़ प्रवृत्ति के कारण देश में तमाम जगह घूमने के साथ-साथ लगभग 40 देश की यात्रा की। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के अध्यक्ष संजीव वर्मा, ट्रस्ट के महामंत्री मनोज, विनोद श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, कीर्ति चौधरी ,विवेक श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव एडवोकेट,नरेंद्र श्रीवास्तव,मनोज लाल एडवोकेट, एम एम श्रीवास्तव,ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव तथा संजय चौधरी आदि ने उनसे जुड़े संस्मरण बताएं।दीप प्रज्ज्वलित कर,सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में कायस्थ समाज के अतिरिक्त काफी संख्या में अन्य लोग भी लोग उपस्थित थे।