
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बैराज मार्ग पर शुक्रवार रात करीब पौने दो बजे एक बाइक धान से लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। बता दे कि मृतकों की पहचान 23 वर्षीय सुमित गौतम और 24 वर्षीय आशीष वर्मा के रूप में हुई है। सुमित उन्नाव के बनी कंजौरा का रहने वाला था। आशीष बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र के जेठौती कुर्मियां का निवासी था। दोनों कानपुर के चुन्नीगंज में स्थित एक शराब की दुकान में काम करते थे। हादसा ट्रांस गंगा सिटी के गेट नंबर दो के पास हुआ। बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सुमित के पिता सोहनलाल गौतम और आशीष के पिता जमुना प्रसाद का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट पहनना और नियंत्रित गति से वाहन चलाना जरूरी है।