
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।बांगरमऊ उन्नाव नगर ब्लॉक रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र में महाशिवरात्रि पर्व पर परमात्मा शिव जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह के पूर्व क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार की अगुवाई में भगवान शिव शोभायात्रा भी निकाली गई।
शोभायात्रा में शामिल ब्रम्हा वत्सों को संबोधित करते हुए विधायक श्री कटियार ने कहा कि भगवान शिव को लगभग सभी धर्मों के लोग अपना पिता मानते हैं। राम और कृष्ण तथा बुद्ध आदि सभी देवताओं और ऋषियों-मुनियों ने भी एक परमात्मा शिव की आराधना और ध्यान किया है। खास बात यह है कि यह संस्था समाज में व्याप्त कुरीतियों और व्यसनों के निवारण हेतु भी प्रयासरत है। उन्होंने राजयोग केंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी सरला को हर संभव योगदान का वचन दिया।
तदुपरांत शोभायात्रा उन्नाव हरदोई मार्ग पर तिकोनिया पार्क, लखनऊ मार्ग चौराहा, नानामऊ मार्ग तिराहा तथा कोतवाली गेट होते हुए पुनः नवनिर्मित राजयोग केंद्र पहुंची। जहां सफीपुर केंद्र संचालित ब्रम्हा कुमारी पुष्पा बहन ने बताया कि मानव में काम, क्रोध व लोभ आदि पांच विकारों से मुक्ति और सभी को पावन बनाकर युग परिवर्तन हेतु आज़ के ही दिन शिवरात्रि को ब्रम्हा बाबा के तन में परमात्मा अवतरित हुए थे। उन्होंने लोगों से पावन बन परमात्मा का सानिध्य प्राप्त करने हेतु राजयोग केंद्र आने की अपील की। समारोह और शोभायात्रा में महेश फौजी,शुभम गुप्ता, समीर गुप्ता, नरेंद्र यादव, रमेश चंद्र, देवीचरण पटेल, निर्मल यादव,सरस कटियार रामदास यादव, रामपाल, अखिल रस्तोगी, हरिस्वरुप, अर्चना मिश्रा, राधा बाजपेई, सरोज यादव, सुमन शर्मा, मीना तिवारी,इत्यादि सैकड़ो जिज्ञासु उपस्थित रहे